वाईएसआर कांग्रेस के नेता वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने बेटे राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए वे आंध्र प्रदेश का विभाजन कराने जा रही हैं. यूपीए सरकार के तेलंगाना प्रदेश गठन के फैसले की अपनी सबसे कठोर आलोचना में सांसद ने कहा कि अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सोनिया गांधी 'हमारे जीवन और हमारे बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रही हैं'
जगनमोहन रेड्डी ने ज्यादा खुलासा नहीं किया,लेकिन आलोचक आरोप लगा रहे हैं आंध्र प्रदेश का बंटवारा इसलिए किया जा रहा है ताकि दोनों क्षेत्रों तेलंगाना और सीमांध्र के नाम से ज्ञात शेष प्रदेश में लोगों का वोट हासिल किया जा सके.जगन के नाम से मशहूर युवा नेता ने आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल.नरसिम्हन से विधानसभा का सत्र तत्काल बुलाए जाने का आग्रह किया ताकि राज्य को एकजुट रखने के बारे में प्रस्ताव पारित किया जा सके. इस संबंध में जगन के नेतृत्व में वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. यह दूसरा मौका है जब जगन ने राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की है. इससे पहले उन्होंने राज्यपाल से 30 सितंबर को मुलाकात की थी.कड़प्पा से सांसद जगन ने कहा कि राज्य के विभाजन को रोकने का केवल एकमात्र तरीका विधानसभा से इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित करके उसे केंद्र सरकार को भेजना है.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद जगन ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तेलंगाना के गठन को मंजूरी देकर केंद्र राज्य के विभाजन के लिए एक और कदम उठा लिया है.उन्होंने कहा कि कम से कम विधानसभा का एक सत्र बुलाकर केंद्र के तेलंगाना के गठन के बारे में विधेयक का मसौदा भेजे जाने से पहले एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेज दिया जाना चाहिए.
जगन ने कहा कि विधानसभा के सत्र के लिए उनके कार्यकर्ता मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी के कैंप ऑफिस के सामने शुक्रवार को धरना देंगे और विधानसभा अध्यक्ष एन मनोहर से मुलाकात करेंगे.