कांग्रेस आलाकमान की चेतावनी का खुला उल्लंघन करते हुए पार्टी सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने अपने पैतृक पुलिवेंदुला निर्वाचन क्षेत्र में अपनी विवादास्पद यात्रा दूसरे दिन भी जारी रखी.
जगन ने छह व्यक्तियों के परिवारों को सात्वंना दी जिनकी गत वर्ष सितंबर में उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की मौत के सदमे से या तो मौत हो गयी थी या जिन्होंने आत्महत्या कर ली थी.
सांसद ने कोंडावारिपल्ली गांव में लोगों की भारी उपस्थिति के बीच अपने पिता के प्रतिमा का अनावरण किया.
हालांकि पार्टी की चेतावनी के बाद भी जगनमोहन ने यात्रा जारी रखी है लेकिन उन्होंने अबतक कोई बयानबाजी नहीं की है.