वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी आज (30 मई ) को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. विजयवाड़ा के स्टेडियम में शपथ ग्रहण की तैयारियां कर ली गई थी, लेकिन बीती रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने तैयारियों पर पानी फेर दिया है. पूरा पंडाल बर्बाद हो गया है. स्टेडियम में जगह-जगह कीचड़ हो गया है. प्रशासन की ओर से दोबारा स्टेडियम को सजाया जा रहा है.
जगन मोहन रेड्डी विजयवाड़ा के करीब आईजीएमसी स्टेडियम में एक भव्य समारोह में दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर शपथ लेंगे. रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की है. वाईएसआर कांग्रेस को विधानसभा की 175 में से 151 सीटों पर जीत मिली है, जबकि उसने 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत हासिल की है.
Vijayawada: Visuals from the venue of Jaganmohan Reddy's swearing-in-ceremony as Andhra Pradesh CM, heavy rain & strong winds lashed the area last night. pic.twitter.com/5XfrDdyghC
— ANI (@ANI) May 30, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज जगन रेड्डी अकेले शपथ लेंगे जबकि उनकी मंत्रिमंडल का गठन सात जून को किया जा सकता है. शपथ लेने के बाद जगन नए आंध्र प्रदेश के निर्माण के अपने विजन और मिशन को पेश करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह राज्य के लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं.
इस शपथ ग्रहण समारोह में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन शामिल होंगे. वाईएसआर कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि जगन मोहन ने फोन पर चंद्रबाबू नायडू को भी आमंत्रित किया, लेकिन नायडू ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है. हालांकि टीडीपी विधायकों का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेगा.
पुलिस आयुक्त सी द्वारका तिरुमला राव के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह के लिए विजयवाड़ा में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. शहर में करीब 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. स्टेडियम में 30,000 लोग ही बैठ सकते हैं, लेकिन शहर में लोगों के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है.