scorecardresearch
 

आतंकियों के निशाने पर पुरी का जगन्‍नाथ मंदिर

पुरी का जगन्नाथ मंदिर आतंकियों के निशाने पर है. खुफिया जानकारी मिलने के बाद मंदिर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. मुख्‍यमंत्री ने खुद सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया है, ताकि कोई चूक की कोई गुंजाइश ना रहे.

Advertisement
X

पुरी का जगन्नाथ मंदिर आतंकियों के निशाने पर है. खुफिया जानकारी मिलने के बाद मंदिर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. मुख्‍यमंत्री ने खुद सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया है, ताकि कोई चूक की कोई गुंजाइश ना रहे.
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में सुरक्षा बढ़ी हुई है. सुरक्षा उस खतरे के मद्देनजर, जो पुणे धमाके के बाद पैदा हुई है. सूत्रों की मानें, तो पुरी पुलिस को खुफिया जानकारी मिली है कि आतंकवादियों का अगला निशाना पुरी का मशहूर मंदिर भी हो सकता है. खुफिया जानकारी के बाद सरकार सचेत है. मुख्यमंत्री ने खुद आला अफसरों के साथ बैठक की, लेकिन खामियां अब भी हैं. मंदिर के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा का इंतजाम है, लेकिन जिस तरह से खतरे बढ़े हैं, उसे देखते हुए और कड़ी सुरक्षा की दरकार है.

Advertisement
Advertisement