जब से बीएसपी सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति सिंह को नौकरानी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है तब से कुछ ना कुछ खुलासे हो रहे हैं. अब इसी हत्या के मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि डाक्टर जागृति सिंह नहाते हुए नाबालिग को सीसीटीवी में देखती थी. ये आरोप लगाया है दूसरी नौकरानी मीना ने. मीना इस वक्त आरएमएल अस्पताल में भर्ती है और उसने मेजिस्ट्रेट के आगे ये बयान दिया है. साथ ही उसने अपने ऊपर हुई जुल्म की दास्तां भी पुलिस को बताई.
धनजंय भी मारता था नौकरों को
पुलिस की मानें तो यूपी के बाहुबली सांसद धनंजय सिंह भी नाबालिग नौकर की पिटाई किया करते थे. ये बात खुद नाबालिग ने पुलिस को बताई है. जांच में पता चला है कि धनंजय की पत्नी जागृति सिंह को ये कतई पसंद नहीं था कि घर में हर वक्त ज्यादा संख्या में लोग हों. साथ ही जागृति ये भी चाहती थीं कि घर में किसी भी तरह के एंटी सोशल एलीमेंट की एंट्री ना हो क्योंकि अब धनंजय और जागृति का बेटा बड़ा हो रहा था.
जब जागृति की ये मांगें पूरी नहीं हुईं तो वो धीरे-धीरे अपना आपा खोने लगी और कब इतनी उग्र हो गई किसी को पता ही नहीं चला.
पुलिस जोड़ सकती हैं और धाराएं
पुलिस अब इस बेहद हाईप्रोफाइल और सनसनीखेज मामले में कुछ और धाराएं जोड़ने पर विचार कर रही है. पुलिस का मानना है कि जिस तरह से धनंजय सिंह ने सबूतों से छेड़छाड़ की और नौकरानी मीना ने जो बयान दिया है उसके आधार पर यह मामला पोस्को कानून और आपराधिक साजिश के तहत आता है.
पुलिस ने उस एजेंसी से भी संपर्क किया है, जिसके माध्यम से ये नौकर सांसद के घर पर काम करने आए थे.
इस बीच आरएमएल अस्पताल (जहां जागृति सिंह काम करती थी) ने भी पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है कि आखिर जागृति के खिलाफ कौन सी धाराएं लगाई गई हैं.
उम्मीद है कि गुरुवार को राखी का पोस्टमार्टम हो जाएगा. पुलिस के पास अभी तक सीसीटीवी फुटेज और दोनों नौकरों के मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान हैं जो उसे पुख्ता सबूत मानती है.
धनंजय और उनकी पत्नी जागृति पांच दिनों के लिए पुलिस के पास हैं. जाहिर है ऐसे में पुलिस इस दौरान उनके खिलाफ पुख्ता और ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा करने की कोशिश करेगी.