scorecardresearch
 

जेपी की इंदिरा को चिट्ठी- गोडसे गांधी को गद्दार समझता था, RSS मुझे

लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्टूबर, 1902 को बिहार के सारण जिले के सिताबदियारा गांव में हुआ था. जेपी ने इंदिरा गांधी को कश्मीर मुद्दे पर खत लिखते हुए कहा था कि आरएसएस मुझे ऐसे ही गद्दार समझता है जैसे नाथूराम गोडसे महात्मा गांधी को गद्दार समझता था.

Advertisement
X
जयप्रकाश नारायण (फोटो-india today)
जयप्रकाश नारायण (फोटो-india today)

Advertisement

  • जयप्रकाश ने इंदिरा गांधी की नीतियों के खिलाफ किया आंदोलन
  • जेपी ने शेख अब्दुल्ला को रिहा करने को इंदिरा को लिखा था पत्र

भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और जननेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) की आज शुक्रवार को 117वीं जयंती है. उनका जन्म 11 अक्टूबर, 1902 को  बिहार के सारण जिले के सिताबदियारा गांव में हुआ था. उन्होंने इंदिरा गांधी की नीतियों के विरोध में ऐसा आंदोलन खड़ा किया, जिससे देश की राजनीति ही बदल गई थी.

जेपी के इस आंदोलन में आरएसएस के लोग भी बकायदा शामिल थे, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब जेपी ने इंदिरा गांधी को खत लिखकर कहा कि आरएसएस मुझे उसी तरह का गद्दार समझता है जिस तरह से नाथूराम गोडसे महात्मा गांधी को गद्दार समझता था.

इंदिरा को कश्मीर मुद्दे पर लिखा पत्र

लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने इंदिरा गांधी को कश्मीर मुद्दे पर पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने इंदिरा गांधी से शेख अब्दुलाह की रिहाई के संबंध में कश्मीर समस्या का जिक्र करते हुए कहा था, 'मैं ये भी नहीं सोचता हूं कि वे (कश्मीरी) देश के गद्दार हैं. नाथूराम गोडसे ने सोचा था कि गांधी जी गद्दार थे. आरएसएस समझता है कि जयप्रकाश गद्दार हैं. गोडसे एक व्यक्ति था, जबकि आरएसएस एक निजी संगठन है.'

Advertisement

उन्होंने आगे जिक्र करते हुए कहा कि एक लोकतांत्रिक सरकार लोगों का प्रतिनिधित्व करती है और इसके कुछ सिद्धांत होते हैं, जिसके अनुरूप वह कार्य करती है. भारत सरकार किसी को गद्दार नहीं करार दे सकती, जब तक पूरी कानूनी प्रक्रिया से ये साबित न हो जाए कि वह गद्दार है. अगर सरकार ऐसा करने में अपने को असमर्थ पाती है, तब डीआईआर का प्रयोग करना और लगातार प्रयोग करना कायरतापूर्ण है, उस समय भी जब देश की सुरक्षा को कोई खतरा महसूस न हो.

'कश्मीर ने भारत की छवि धूमिल की'

जय प्रकाश नारायण लिखते हैं कि कश्मीर ने दुनिया भर में भारत की छवि को जितना धूमिल किया है, उतना किसी और मसले ने नहीं किया है. रूस समेत दुनिया का कोई ऐसा देश नहीं है, जो हमारी कश्मीर संबंधी नीतियों की तारीफ करता हो, यद्यपि उनमें से कुछ देश अपने कुछ वाजिब कारणों से हमें समर्थन देते हैं.

जेपी आगे खत में लिखते हैं, 'मैं शेख अब्दुलाह की रिहाई की मांग इसलिए नहीं कर रहा हूं क्योंकि वे मेरे दोस्त हैं या मैं नागरिक स्वतंत्रता से सरोकार रखता हूं. इस संदर्भ में मेरी प्राथमिक रुचि कश्मीर समस्या के समाधान खोजने की दिशा में है. जैसा कि मैं देख पाता हूं कि अगर इस समस्या का कोई समाधान संभव है, तो वह शेख अब्दुल्ला के सहयोग से ही संभव है.'

Advertisement

'शेख अब्दुल्ला की बिना शर्त रिहाई हो'

उन्होंने आगे लिखा, 'हालांकि मैं इस बारे में पूर्ण रूप से आश्‍वस्त नहीं हूं, लेकिन कोई भी ऐसा नहीं कह सकता है. जो विचार मेरे सामने हैं, वे स्पष्ट रूप से शेख अब्दुल्ला की बिना शर्त रिहाई के पक्ष में हैं. उसमें जोखिम हो सकता है, लेकिन यह जोखिम तो हर बड़े राजनीतिक और सैनिक निर्णय में लेना होता है. वास्तव में, यह जोखिम मानव के अधिकतर निर्णयों में रहता है, यहां तक कि जब दो लोग शादी करने का निर्णय लेते हैं, तब भी रहता है.'

वह आगे कहते हैं, 'सबसे पहले, कुछ लोगों ने, जिनमें छिपे हुए वामपंथी और सभी हिंदू राष्ट्रवादी शामिल हैं, ने जयप्रकाश नारायण की एक खास छवि प्रस्तुत की, जिसमें उन्हें एक बेवकूफ आदर्शवादी और छिपे हुए गद्दार के रूप में पेश किया गया. '

'मेरी गलत छवि बनाई गई'

उन्होंने आगे लिखा, 'वे उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर अपनी बात साबित करने की कोशिश करते हैं. उदाहरण के लिए, ऐसा मान लिया जाता है कि मैं नगाओं के लिए नगालैंड और पाकिस्तानियों को कश्मीर सौंपने की वकालत करता हूं. लेकिन ऐसा मैंने कभी नहीं कहा. यहां तक कि अक्साई चीन के मामले में, मैंने एक लीज (एक अंतरराष्ट्रीय मान्यताप्राप्त लेन-देन, जिस पर हाल में भारत-नेपाल समझौते में भारत ने सहमति दी है) का सुझाव दिया था. लेकिन मेरी एक गलत छवि बनाकर पेश की गई, जिससे दूसरों के लिए आलोचना करना आसान हो गया.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement