इन दिनों 'जय श्री राम' का नारा काफी सुर्खियां बटोर रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'जय श्री राम' नारे पर गुस्सा होने के बाद से ही तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिले हैं. वहीं अब बीजेपी एमपी अजय भट्ट ने ममता बनर्जी की तुलना सांड से कर दी है. भट्ट का कहना है कि 'जय श्री राम' का नारा लगाने पर ममता सांड की तरह गुस्सा हो जाती हैं.
उत्तराखंड की नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी एमपी अजय भट्ट ने कहा, 'उनके रास्ते में 'जय श्री राम' का नारा लगाने पर ममता ऐसे गुस्सा होती हैं जैसे सांड लाल कपड़ा देखकर उत्तेजित होता है.' भट्ट ने कहा, 'बंगाल में लोगों ने ममता दीदी को 'जय श्री राम' के नारे से हिलाकर रखा है. मुझे नहीं पता की राम का नाम सुनने से उनको क्या हो जाता है. जब कोई 'जय श्री राम' कहता है तो उनका गुस्सा ऐसा हो जाता है जैसे सांड को लाल कपड़ा दिखाने के बाद सांड उत्तेजित हो जाता है.'
Jai Shri Ram row: BJP MP Ajay Bhatt compares Chief Minister Mamata Banerjee with bull
Read @ANI Story | https://t.co/zVK9akIk8T pic.twitter.com/yExHG1ofRM
— ANI Digital (@ani_digital) June 5, 2019
उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को धैर्य रखना चाहिए. लोकतंत्र में हर किसी को नारे लगाने का अधिकार है. मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें जब लोगों ने 'जय श्री राम' के जयकारे लगाए तो उन्होंने ऐसा बर्ताव किया जैसे किसी ने मधुमक्खी को छुआ हो. कुछ लोग 'हेलो' कहने की बजाय 'जय श्री राम' कहते हैं. इससे क्या परेशानी है.'
बता दें कि हाल ही में कई मौकों पर ममता बनर्जी के सामने जब लोगों ने 'जय श्री राम' के जयकारे लगाए तो सीएम ममता ने अपना आपा खो दिया. साथ ही ममता ने भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक नारे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.