वास्को के पास स्थित सादा उप-जेल से जेल अधिकारियों ने 9 मोबाइल फोन जब्त किए, जिनमें से एक तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल की कोठरी से मिला.
सहायक जिलाधिकारी गौरिश शंख्वल्कर ने संवाददाताओं को बताया कि सादा उप-जेल में सुबह औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा, ‘हमें 9 मोबाइल फोन मिले, उनमें से एक तेजपाल की कोठरी से बरामद हुआ.’
हालांकि जेल अधिकारियों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या मोबाइल फोन तेजपाल के पास था. उन्होंने यह नहीं बताया कि तेजपाल के साथ कोठरी में और कौन हैं. शंख्वल्कर ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, जिससे सच सामने आ जाएगा.
गौरतलब है कि जूनियर सहयोगी से बलात्कार करने के आरोप में तेजपाल सादा उप-जेल में बंद हैं. उनकी जमानत याचिका पर 4 मार्च को बंबई हाईकोर्ट की गोवा पीठ में सुनवाई होनी है.