शारदा घोटाला केस में आरोपी पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा जेल के भीतर भी मौज मनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसी रिपोर्ट है कि मदन मित्रा जेल में हर रोज 'पैग' ले रहे हैं. शारदा घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक, करीब एक सप्ताह पहले मदन मित्रा ने जेल में बेचैनी की शिकायत की थी. जेल के अधिकारी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना चाहते थे, लेकिन मित्रा ने इससे इनकार कर दिया. इसके बावजूद जब अधिकारियों ने उनका चेकअप कराया, तब यह पाया गया कि वे बीमार नहीं थे, बल्कि उन्होंने 'पी' रखी थी. अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है.
जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि मदन मित्रा के घर से भोजन के साथ 'ड्रिंकिंग वॉटर के नाम पर जो चीज आ रही थी, उसमें अल्कोहल मिला था. गृह विभाग से जुड़े सीनियर अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों ने रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि मदन मित्रा ने शराब पी थी. पूछताछ में भी मित्रा ने शराब पीने की बात कबूली.
गौरतलब है कि शारदा घोटाला केस में मदन मित्रा को सीबीआई ने 12 दिसंबर, 2014 को गिरफ्तार किया था.