कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी का निधन हो गया है. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति कोविंद समेत कांग्रेस पार्टी ने शोक जताया है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के निधन की खबर सुनकर हम दुखी हैं. वो एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता थे, जिन्होंने 5 बार लोकसभा सांसद, 2 बार राज्यसभा सांसद और 4 बार विधायक के रूप में कार्य किया.'
We are saddened to hear of the passing of former Union Minister Jaipal Reddy. A senior Congress leader, he served as an LS MP 5 times, an RS MP 2 times and as an MLA 4 times.
We hope his family and friends find strength in their time of grief. pic.twitter.com/3BHVc07OYA
— Congress (@INCIndia) July 28, 2019
जयपाल रेड्डी के निधन पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की चेयरपर्सन और कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि वह संसद और सरकार में हमारे बहुमूल्य सहयोगी थे. उनकी सभी दलों में स्वीकार्यता थी और वह सुलभ रहते थे. सोनिया गांधी ने कहा कि उनके निधन की खबर से बहुत दुखी हूं.
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे जयपाल रेड्डी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उत्कृष्ट सांसद और तेलंगाना के महान बेटे जयपाल रेड्डी ने अपना पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया था. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'
I’m sorry to hear about the sad demise of former Union Minister & veteran Congress leader Shri Jaipal Reddy Garu. An outstanding parliamentarian, great son of Telangana, he dedicated his entire life towards public service. My deepest condolences to his family & friends.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 28, 2019
वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, 'अनुभवी कांग्रेसी नेता जयपाल रेड्डी के निधन से गहरा दुःख हुआ. जो भी शब्द उन्होंने कहा या लिखा, उसमें गहरी विद्वता और एक जुनून था. उन्होंने पुरानी दुनिया के मूल्यों और नई दुनिया की तकनीकों को सहजता से जोड़ा. जयपाल रेड्डी को उनके दोस्त, प्रशंसक और तेलूगु लोग बहुत याद करेंगे.'
He effortlessly combined old world values and the new world's technologies.
He will be greatly missed by his friends and admirers and the Telugu people.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 28, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी जयपाल रेड्डी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह एक विचारशील राजनेता और उत्कृष्ट सांसद थे. उनके परिवार और सहयोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है.
Sorry to hear of the passing of Shri S. Jaipal Reddy, former Union Minister. He was a thinking person’s politician and an outstanding parliamentarian. My condolences to his family and many associates #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 28, 2019
Shri Jaipal Reddy had years of experience in public life. He was respected as an articulate speaker and effective administrator. Saddened by his demise. My thoughts are with his family and well-wishers in this hour of grief: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 28, 2019
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयपाल रेड्डी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. देशहित में किए गए कार्यों के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा. मेरी गहरी संवेदनाएं एवं सहानुभूति परिवार के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान दें. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जयराम रेड्डी के निधन पर दुख जताया.
Shocked to hear about the passing away of veteran leader and former union minister Sh. Jaipal Reddy ji.
A gentleman politician who never compromised on principles will be missed by the country
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 28, 2019