scorecardresearch
 

जयपुर धमाके का आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार

जयपुर विस्फोट के सिलसिले में एटीएस ने बुधवार को ट्रांसगोमती के गुडम्बा क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X

जयपुर विस्फोट के सिलसिले में एटीएस ने बुधवार को ट्रांसगोमती के गुडम्बा क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके बारे में राजस्थान पुलिस ने एटीएस को सूचना दी थी. पकड़ा गया युवक आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य बताया जा रहा है.

मोहम्मद सरवर आजमी नाम के जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है उसके बारे राजस्थान पुलिस ने एटीएस को वारंट मुहैया कराया था. सूत्रों का कहना है 25 वर्षीय मोहम्मद सरवर आजमी आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी बाजार का रहने वाला है. उसने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में कुर्सी रोड से बीते वर्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पूरी की है.

अहमदाबाद व जयपुर विस्फोट के सिलसिले में पकड़े गए इंडियन मुजाहिदीन के कमांडर अबुल बशर व फिर जयपुर विस्फोट की साजिश में शामिल होने के आरोप में लखनऊ से ही पकड़े गए उसके सहयोगी शाहबाज व अन्य आतंकियों से हुई पूछताछ में सरवर का नाम सामने आया था.

Advertisement
Advertisement