अपने ब्वॉयफ्रेंड की शादी से नाराज 25 वर्षीय एक लड़की ने उसे सबक सिखाने के लिए कुछ ऐसा कर डाला कि सहजता से यकीं करना मुश्किल है. लड़की ने मुख्यमंत्री के ऑफिस और पुलिस को ईमेल भेजा और बम विस्फोट की धमकी दे डाली. लड़की ने यह ईमेल अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड के नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी बनाकर भेजा.
मुख्यमंत्री ऑफिस और जयपुर पुलिस को भेजे गए ईमेल में 13 जून को बम विस्फोट की धमकी दे गई थी. पुलिस ने लड़की का नाम रितु शर्मा बताया है.
पुलिस ने बताया कि रितु का अमित जैन से अफेयर था. अमित ने कुछ समय पहले किसी और लड़की से शादी कर ली. रितु इस बात से काफी नाराज थी. रितु ने एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई और सीएम ऑफिस, डीजीपी, जयपुर पुलिस आयुक्त और अन्य पुलिस अधिकारियों को बुधवार को ईमेल भेज दिया.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गिरराज मीणा ने बताया कि रितु ने ईमेल में अमित का नाम और उसके डाक पते का जिक्र किया, जो प्रताप नगर का रहने वाला है.
ईमेल में 13 जून को जयपुर में बम विस्फोट करने की योजना के बारे में बताया गया था. पुलिस ने बताया कि ईमेल भेजने में इस्तेमाल किए गए कंप्यूटर के आईपी एड्रेस से पता चला कि ईमेल वैशाली नगर के एक साइबर कैफे से भेजी गई थी.
बस यहीं से सच से पर्दा उठा. पता चला कि रितु ने यह ईमेल भेजा था. इसके बाद रितु से गुरुवार को पूछताछ की गई और उसे आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी (पश्चिम) डॉ. रवि ने बताया कि रितु ने एमबीए किया है और फिलहाल वह बेरोजगार है.