जयपुर में एक विदेशी महिला से पिस्तौल की नोक पर जोर-जबर्दस्ती और लूटपाट का मामला सामने आया है.
फिनलैंड की रहनेवाली है महिला
फिनलैंड की रहनेवाली ये महिला रविवार की रात दोस्त के साथ डिस्को गई थी जहां रात के दो बजे नशे में धुत तीन लोगों ने इसके साथ जबर्दस्ती की. नशेडियों ने महिला के कपड़े तक फाड़ दिए. हंगामा बढ़ा तो तीनो आरोपी गाड़ी में सवार होकर भाग निकले.
पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिफ्तार कर लिया है. हालांकि उसका कहना कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है. वारदात के बाद से महिला इतनी सहमी हुई है कि वो होटल से बाहर भी नही निकल रही है.