scorecardresearch
 

जयपुर: टीचर ने मासूम के साथ किया अमानवीय व्‍यवहार

आए दिन स्कूलों में शिक्षकों द्वरा बच्चों पर अमानवीय व्यवहार का मामलासामने आ रहा है. ताजा घटना है जयपुर की जहां एक टीचर पर पांच साल की बच्चीको पूरे क्लास में पीटने और उसके कपड़े उतरवाने का आरोप लगा है.

Advertisement
X

आए दिन स्कूलों में शिक्षकों द्वरा बच्चों पर अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आ रहा है. ताजा घटना है जयपुर की जहां एक टीचर पर पांच साल की बच्ची को पूरे क्लास में पीटने और उसके कपड़े उतरवाने का आरोप लगा है.

स्‍कूल प्रशासन ने टीचर का किया बचाव
वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्ची ने अपने क्लास के एक दूसरे बच्चे को दांत से काट लिया जिसपर उसे डांटा गया था. मगर कपड़े उतरवाने और पिटाई की बात से साफ इंकार किया है. हकीकत चाहे जो हो वो तो जांच के बाद सामने आ ही जाएगा. मगर इतना ज़रुर हैं कि आजकल स्कूलों में छात्रों के साथ अमानवीय घटना बढ़ती ही जा रही है. इससे कहीं ऐसा ना हो कि मां-बाप अपने बच्चों को अब स्कूल भेजने से भी घबराने लगे.

Advertisement
Advertisement