scorecardresearch
 

जयपुर: एलपीजी स्‍टेशन में आग से तीन लोगों की मौत

जयपुर में शनिवार की रात एक एलपीजी स्टेशन पर आग लग गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

जयपुर में शनिवार की रात एक एलपीजी स्टेशन पर आग लग गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए. दमकलकर्मियों के अथक प्रयास से इस आग पर काबू पा लिया गया है. सरकार ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं. आग इतनी भयंकर थी कि ज़ोरदार धमाके के साथ आस पास के पूरे इलाके में दहशत फैल गयी.

ये हादसा शनिवार रात करीब 11:40 पर शास्त्री नगर इलाके के एक एलपीजी स्टेशन हुआ. बताया जा रहा है कि यह जब एक टैंकर वहां पर गैस खाली कर रहा था तभी यह हादसा हुआ. इस हादसे में तीन लोगों की मौत घटनास्‍थल पर ही हो गई और करीब 24 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्‍पताल में दाखिल किया गया, जिनमें से कुछ ही हालत गंभीर बताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक गैस खाली करने वाले टैंकर में से गैस का रिसाव होने लगा और फिर एक ज़ोरदार धमाके के साथ आग का गुब्बारा चारों तरफ फैल गया. आग इतनी भयंकर थी कि आस-पास के मकानों में भी इसका असर पड़ा.

Advertisement
Advertisement