scorecardresearch
 

भूमि अधिग्रहण बिल पास होने के बाद राहुल गांधी का नाम लेना भूले जयराम रमेश

लोकसभा ने गुरुवार को भूमि अधिग्रहण बिल पर अपनी मुहर लगा दी. लेकिन ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज समेत कई नेताओं को तो धन्यवाद दिया पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भूल गए.

Advertisement
X
जयराम रमेश
जयराम रमेश

लोकसभा ने गुरुवार को भूमि अधिग्रहण बिल पर अपनी मुहर लगा दी. लेकिन ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज समेत कई नेताओं को तो धन्यवाद दिया पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भूल गए.

Advertisement

इसके बाद ये बात उठी कि लोकसभा में फूड सिक्योरिटी बिल पास होने के बाद जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम उठाया, उस तरह राहुल गांधी का नहीं. जयराम रमेश राहुल के नवरत्नों में से एक माने जाते हैं लेकिन वह उन्हीं का नाम लेना भूल गए. रमेश ने सबका धन्यवाद किया लेकिन उन्होंने राहुल का नाम नहीं लिया.

माना जा रहा था कि यह बिल लाने में राहुल गांधी ने बड़ी भूमिका निभाई है. उत्तर प्रदेश के भट्टा परसौल में भी उन्होंने किसानों का जमकर समर्थन किया था. हालांकि इस मुद्दे पर जगदंबिका पाल को छोड़कर अन्य कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साधे रखी. जगदंबिका पाल ने कहा 'भूमि अधिग्रहण बिल राहुल गांधी का ही था.' हालांकि इस बिल के पास होने के बाद कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने खुशी जाहिर की.

Advertisement

इस विधेयक के जरिए फैक्ट्रियों या भवन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले लोगों को उचित मुआवजा मुहैया कराने, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और विस्थापित होने वालों को पुनर्वास का आश्वासन दिया गया है.

Advertisement
Advertisement