लोकसभा ने गुरुवार को भूमि अधिग्रहण बिल पर अपनी मुहर लगा दी. लेकिन ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज समेत कई नेताओं को तो धन्यवाद दिया पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भूल गए.
इसके बाद ये बात उठी कि लोकसभा में फूड सिक्योरिटी बिल पास होने के बाद जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम उठाया, उस तरह राहुल गांधी का नहीं. जयराम रमेश राहुल के नवरत्नों में से एक माने जाते हैं लेकिन वह उन्हीं का नाम लेना भूल गए. रमेश ने सबका धन्यवाद किया लेकिन उन्होंने राहुल का नाम नहीं लिया.
माना जा रहा था कि यह बिल लाने में राहुल गांधी ने बड़ी भूमिका निभाई है. उत्तर प्रदेश के भट्टा परसौल में भी उन्होंने किसानों का जमकर समर्थन किया था. हालांकि इस मुद्दे पर जगदंबिका पाल को छोड़कर अन्य कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साधे रखी. जगदंबिका पाल ने कहा 'भूमि अधिग्रहण बिल राहुल गांधी का ही था.' हालांकि इस बिल के पास होने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने खुशी जाहिर की.
इस विधेयक के जरिए फैक्ट्रियों या भवन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले लोगों को उचित मुआवजा मुहैया कराने, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और विस्थापित होने वालों को पुनर्वास का आश्वासन दिया गया है.