कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी सत्ता में आई है तब से देश NAMO यानी ‘नो ऐक्शन, मैसेज ओनली’ की संस्कृति में फंस गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पीएम मोदी के संक्षिप्त शब्दों के प्रयोग पर मजाकिया लहजे में प्रतिक्रिया दे रहे थे.
जयराम रमेश ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा था कि ABCD यानी एवॉयड, बाईपास, कन्फ्यूज, डिले की जगह ROAD (रिस्पांसिबिलिटी, ऑनरशिप, अकाउंटेबिलिटी, डिसिप्लीन) अपनाना चाहिए. रमेश ने कहा, ‘देश नमो या ‘नो ऐक्शन, मैसेज ओनली’ में फंस गया है.’ NAMO प्रधानमंत्री के नाम के पहले अक्षर हैं, जिनका उपयोग बीजेपी ने चुनावों के दौरान प्रचार के लिए व्यापक रूप से किया था. जमीन अधिग्रहण जैसे बड़े कानूनों को लागू करने के लिए सरकार द्वारा अध्यादेश लाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'अब MODI का मतलब हो गया है 'मर्डर ऑफ डेमोक्रेटिक इंडिया’.
गौरतलब है कि सामूहिक निर्णय लिए जाने पर जोर देते हुए मोदी ने सोमवार को ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की एक कार्यशाला में कहा था कि सरकार के कामकाज में बाधाओं को दूर कर दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘सरकार ऊपर से नीचे तक सामान्यत: ABCD संस्कृति में फंस जाती है. A का मतलब है एवॉयड, B यानी बायपास, C मतलब कन्फ्यूज और D यानी डिले. हमारा प्रयास इस संस्कृति से निकलकर ROAD की तरफ जाने का है, जहां R का मतलब है रिस्पांसिबिलीटी, O का ऑनरशिप, A का अकाउंटेबिलिटी और D का डिसिप्लिन. इस रोडमैप की तरफ बढ़ने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.’
-इनपुट भाषा से