खाद्य सुरक्षा बिल के बाद सरकार का दूसरा गेमचेंजर माना जाने वाला भूमि अधिग्रहण बिल लोकसभा में पेश हो चुका है. खाद्य सुरक्षा बिल के बाद सरकार की पूरी कोशिश भूमि अधिग्रहण बिल को पास कराने की है. जिस तरह से खाद्य सुरक्षा बिल सोनिया गांधी के दिल के बेहद करीब था उसी तरह से ये बिल राहुल गांधी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है.
भट्टा परसौल में किसानों के पक्ष में प्रदर्शन करने के बाद से राहुल गांधी ने इस बिल पर काफी गंभीरता दिखाई थी. इस बिल को लेकर राहुल गांधी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के साथ काफी बैठकें की. साथ ही इस मामले पर 2 बार सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई लेकिन मुश्किल ये थी कि कुछ लोगों को ये बिल किसानों के पक्ष में लगता तो कुछ को इंडस्ट्री के पक्ष में.
राहुल गांधी के अलावा बीमारी के बाद सोनिया गांधी भी इस बिल पर बहस के दौरान संसद में मौजूद थी.