scorecardresearch
 

राहुल गांधी की रणनीति से सहमत नहीं हैं ग्रामीण मंत्री जयराम रमेश

राहुल गांधी की रणनीति पर सवाल उठ गया है, और सवाल भी उठाया है केंद्रीय ग्रामीण मंत्री जयराम रमेश ने. उनका कहना है कि राहुल गांधी दूर की सोचते हैं, लेकिन अभी जरूरत चुनावी चुनौती की है. यही नहीं जयराम रमेश ये भी कहा कि अगर मोदी चुनाव हारते हैं तो वो खत्म हो जाएंगे.

Advertisement
X
जयराम रमेश के बयान पर बवाल
जयराम रमेश के बयान पर बवाल

राहुल गांधी की रणनीति पर सवाल उठ गया है, और सवाल भी उठाया है केंद्रीय ग्रामीण मंत्री जयराम रमेश ने. उनका कहना है कि राहुल गांधी दूर की सोचते हैं, लेकिन अभी जरूरत चुनावी चुनौती की है. यही नहीं जयराम रमेश ये भी कहा कि अगर मोदी चुनाव हारते हैं तो वो खत्म हो जाएंगे.

Advertisement

राहुल गांधी की रणनीति पर कांग्रेसी नेता ने उठाए सवाल
कांग्रेस के नेता अब राहुल गांधी की उस नीति पर सवाल उठा रहे हैं जिसका बखान करते कांग्रेस के युवराज नहीं थकते. पार्टी के कद्दावर नेता और केंद्रीय ग्रामीण मंत्री जयराम रमेश ने राहुल के तौर-तरीकों से असहमति जताई है. जयराम रमेश ने कहा है कि राहुल दूर की सोचते तो हैं, लेकिन पार्टी के सामने अभी चुनौती मौजूदा चुनाव की है.

जयराम रमेश ने कहा, 'मेरा मानना है कि वो बहुत दूर की देख रहे हैं. वो व्यवस्था के साथ कांग्रेस को आगे के समय के लिए तैयार कर रहे हैं. लेकिन मेरा कहना है कि उन्हें फिलहाल ये प्रयास आने वाले चुनाव को ध्यान में रख कर करना चाहिए.'

नरेंद्र मोदी पर जयराम रमेश ने किया वार
राहुल की रणनीति पर सवाल तो उठा दिया लेकिन इसका अंजाम जयराम रमेश भी जानते हैं. इसलिए जुबान संभाली और टारगेट बदल दिया. बात राहुल की करते हुए निशाना मोदी पर साधा. जयराम रमेश ने कहा कि मोदी हारे तो खत्म हो जाएंगे, लेकिन राहुल इसके बाद भी सियासत में बने रहेंगे.

Advertisement

जयराम रमेश पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने जयराम रमेश की भाषा को शर्मनाक करार दिया और कांग्रेस को संयमित बयान देने की नसीहत दी. बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'कांग्रेस जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रही है वह शर्मनाक है. उसे संयमित बयानबाजी करनी चाहिए. मोदी जी के नाम से घबराकर कांग्रेस गाली-गलौच पर उतर आई है. गुजरात में भी उन्होंने इसी तरह की बयानबाजी की थी जिसका जवाब वहां की जनता ने दिया था.'

जयराम रमेश के मुताबिक 2014 के आम चुनाव में मोदी नाम का गुब्बारा फूट जाएगा. हालांकि मोदी का गुब्बारा फूटेगा या बचेगा, इसका फैसला तो जनता करेगी लेकिन राहुल की रणनीति पर सवाल उठाकर जयराम रमेश ने कांग्रेस के भीतर एटम बम जरूर फोड़ दिया है, और निश्चित तौर पर बीजेपी इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी.

Advertisement
Advertisement