राहुल गांधी की रणनीति पर सवाल उठ गया है, और सवाल भी उठाया है केंद्रीय ग्रामीण मंत्री जयराम रमेश ने. उनका कहना है कि राहुल गांधी दूर की सोचते हैं, लेकिन अभी जरूरत चुनावी चुनौती की है. यही नहीं जयराम रमेश ये भी कहा कि अगर मोदी चुनाव हारते हैं तो वो खत्म हो जाएंगे.
राहुल गांधी की रणनीति पर कांग्रेसी नेता ने उठाए सवाल
कांग्रेस के नेता अब राहुल गांधी की उस नीति पर सवाल उठा रहे हैं जिसका बखान करते कांग्रेस के युवराज नहीं थकते. पार्टी के कद्दावर नेता और केंद्रीय ग्रामीण मंत्री जयराम रमेश ने राहुल के तौर-तरीकों से असहमति जताई है. जयराम रमेश ने कहा है कि राहुल दूर की सोचते तो हैं, लेकिन पार्टी के सामने अभी चुनौती मौजूदा चुनाव की है.
जयराम रमेश ने कहा, 'मेरा मानना है कि वो बहुत दूर की देख रहे हैं. वो व्यवस्था के साथ कांग्रेस को आगे के समय के लिए तैयार कर रहे हैं. लेकिन मेरा कहना है कि उन्हें फिलहाल ये प्रयास आने वाले चुनाव को ध्यान में रख कर करना चाहिए.'
नरेंद्र मोदी पर जयराम रमेश ने किया वार
राहुल की रणनीति पर सवाल तो उठा दिया लेकिन इसका अंजाम जयराम रमेश भी जानते हैं. इसलिए जुबान संभाली और टारगेट बदल दिया. बात राहुल की करते हुए निशाना मोदी पर साधा. जयराम रमेश ने कहा कि मोदी हारे तो खत्म हो जाएंगे, लेकिन राहुल इसके बाद भी सियासत में बने रहेंगे.
जयराम रमेश पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने जयराम रमेश की भाषा को शर्मनाक करार दिया और कांग्रेस को संयमित बयान देने की नसीहत दी. बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'कांग्रेस जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रही है वह शर्मनाक है. उसे संयमित बयानबाजी करनी चाहिए. मोदी जी के नाम से घबराकर कांग्रेस गाली-गलौच पर उतर आई है. गुजरात में भी उन्होंने इसी तरह की बयानबाजी की थी जिसका जवाब वहां की जनता ने दिया था.'
जयराम रमेश के मुताबिक 2014 के आम चुनाव में मोदी नाम का गुब्बारा फूट जाएगा. हालांकि मोदी का गुब्बारा फूटेगा या बचेगा, इसका फैसला तो जनता करेगी लेकिन राहुल की रणनीति पर सवाल उठाकर जयराम रमेश ने कांग्रेस के भीतर एटम बम जरूर फोड़ दिया है, और निश्चित तौर पर बीजेपी इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी.