गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से डर की बात पर केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश की अपनी ही पार्टी में खिंचाई शुरू हो गई है. पार्टी प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा है कि अगर जयराम रमेश को मोदी से इतना ही डर है, तो वे गुजरात जाकर मोदी की पार्टी ज्वाइन कर लें. इससे पहले दूसरे कांग्रेसी नेताओं ने भी जयराम रमेश के बयान से खुद को अलग किया था. ज्यादातर ने यही कहा कि मोदी खुद अपनी पार्टी बीजेपी के लिए खतरा हैं, हमारे लिए नहीं.
जयराम रमेश के जिस बयान पर ये बवाल मच रहा है, उसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को चुनाव के लिहाज से गंभीर चुनौती बताया था. इसके अलावा उन्होंने मोदी की तुलना एक राक्षस से भी की थी. रमेश के मुताबिक, ‘मोदी भस्मासुर हैं और उन्हीं लोगों को खत्म कर देते हैं, जिन्होंने उन्हें बनाया है. उन्होंने अपने मेंटर आडवाणी को खत्म कर दिया. 2002 के षडयंत्र में उनके सहयोगी प्रवीण तोगड़िया को खत्म कर दिया. ऐसा सिर्फ भस्मासुर ही कर सकता है.’
जयराम रमेश ने मोदी को राहुल गांधी के मुकाबले बताए जाने पर भी तंज कसा था. उन्होंने कहा था, ‘राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी में एक बुनियादी फर्क है. गांधी ऐसा सिस्टम बनाना चाह रहे हैं, जो किसी खास व्यक्ति पर केंद्रित न हो. मगर मोदी कहते हैं कि मैं सिस्टम की परवाह नहीं करता. मैं ही सिस्टम हूं. मेरे अलावा कुछ नहीं है. राहुल गांधी ने कभी इस तरह का बयान नहीं दिया.’