ललित मोदी विवाद ने कांग्रेस को बैठे-बिठाए मोदी सरकार पर हमले करने का मौका दे दिया है. कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने इस विवाद में सीधे PM मोदी पर सियासी हमला बोला है.
जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'ललितासन' पर बैठे प्रधानमंत्री ने सवालों के जवाब पांच दिनों में भी नहीं दिए. उन्होंने कहा कि पूरा भेद खुलने के डर से अब तक मामले से पर्दा नहीं उठा.
'भगोड़े व सत्ता के बीच गठजोड़'
जयराम रमेश ने ललित मोदी मुद्दे पर कहा, 'प्रधानमंत्री, सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे, अमित शाह और एक भगोड़े के बीच गहरा गठजोड़ है.'
बहरहाल, ललित मोदी विवाद पर सियासत और तेज होती दिख रही है. विपक्षी नेता इस मुद्दे पर आक्रामक तेवर में हैं, जबकि बीजेपी सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है.