पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जैश-ए-मोहम्मद के पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रतिबंधित संगठन के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि जैश ए मोहम्मद के पांच सदस्यों को देर शाम सियालकोट से गिरफ्तार किया गया. उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद अपुष्ट खबरों में कहा जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने मसूद अजहर को गिरफ्तार कर लिया है.
कई आतंकी हमलों का जिम्मेदार है मसूद
अजहर पर भारत में कई आतंकी हमलों को अंजाम देने में शामिल रहने का आरोप है. सियालकोट जिले के पुलिस प्रमुख वकार चोहान ने केवल जैश के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया संदिग्ध गतिविधियों के लिए हमने जैश ए मोहम्मद के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
मौलाना मसूद अजहर उनमें नहीं है. उल्लेखनीय है कि 1999 में इंडियन एयरलाइंस के बंधक यात्रियों को मुक्त कराने के लिए बदले में अजहर को दो अन्य कट्टर आतंकवादियों को मुक्त किया गया था. उस समय विमान का अपहरण कर अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था. मुंबई पर आतंकी हमलों के बाद आत्मसमर्पण के लिए पाकिस्तान को सौंपी गयी वांछित अपराधियों की सूची में अजहर का भी नाम है.