scorecardresearch
 

कश्मीर में मुठभेड़, जैश का कमांडर ढेर

जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को एक मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का एक शीर्ष कमांडर मारा गया.

Advertisement
X

Advertisement

जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को एक मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का एक शीर्ष कमांडर मारा गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'जैश का यह सबसे शीर्ष कमांडर बीते 10 साल से घाटी में सक्रिय था. बारामूला जिले के छतलूरा (राफियाबाद) गांव में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में यह कमांडर मारा गया.'

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय रायफल्स व पुलिस के 22 जवानों की टीम ने यहां से करीब 72 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव को घेर लिया था। सुरक्षा बलों को आतंकवादी के इस इलाके में छुपे होने की सूचना मिली थी.

उन्होंने बताया, 'आतंकवादी ने अपने स्वचालित हथियार से गोलीबारी की और एक उप-निरीक्षक को घायल कर दिया। कुछ देर तक चली मुठभेड़ के बाद आतंकवादी कमांडर मार गिरा दिया गया.'

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैश का यह कमांडर एक पाकिस्तानी नागरिक था और वह 2002 में कुपवाड़ा जिले से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता था। बाद में 2007 से 2008 के दौरान उसने बारामूला को अपना ठिकाना बनाया.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'उसने जान जेब, यासिर और शौकत व कई अन्य नामों से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया. वह 2010 में छतलूरा गांव में नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता गुलाम मोइनुद्दीन बट की हत्या व कई अन्य हत्याओं के लिए जिम्मेदार था.'

Advertisement
Advertisement