scorecardresearch
 

15 अगस्त पर दिल्ली को दहलाने की साजिश, जैश ने 'लंबू' को दी हमले की जिम्मेदारी

15 अगस्त के मौके पर जैश ए मोहम्मद के आतंकी दिल्ली में हमला कर सकते हैं. इसकी जिम्मेदारी जैश चीफ के भाई अब्दुल रऊफ का बॉडीगार्ड रहा इब्राहिम उर्फ लंबू को दी गई है. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में भले ही कट्टरपंथी गुटों और आतंकी आकाओं को एक भी सीट न मिली हो, लेकिन आतंक के आका एक बार फिर अपने मंसूबों को भारत के खिलाफ अंजाम देने के लिए बड़ी तैयारी कर रहे हैं. खूफिया सूत्रों के मुताबिक 15 अगस्त के मौके पर जैश ए मोहम्मद के आतंकी दिल्ली में हमला करने की फिराक में हैं.

सूत्रों के मुताबिक़ जैश चीफ के भाई अब्दुल रऊफ का बॉडीगार्ड रहा इब्राहिम इस्माइल उर्फ लंबू दिल्ली में आतंकी हमला कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक़ इब्राहिम मई 2018 में जम्मू कश्मीर के रास्ते कश्मीर घाटी में घुसा था. उसके बाद इब्राहिम अपना बेस घाटी में अलग-अलग जगह बदल रहा है.

सूत्रों के मुताबिक़ जैश ने मई 2018 में अपने 2 खतरनाक कमांडरों को एलओसी पार कराकर कश्मीर घाटी में तबाही का प्लान तैयार किया था. इनमें से एक आतंकी कमांडर मसूद अज़हर के बड़े भाई इब्राहिम अज़हर का बेटा उमर है. जैश चीफ अब अपने परिवार को भी जेहाद के लिए आतंकी बना रहा है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक़ जिन दो कमांडरों की कश्मीर में घुसपैठ कराई गई थी उसमें से एक उमर है और दूसरा इब्राहिम उर्फ लंबू है. उमर कश्मीर में आतंकी भर्ती के लिए युवाओं का ब्रेनवाश करने में जुटा है तो, इब्राहिम उर्फ लंबू को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर हमला करने का काम दिया गया है.

सीमापार से भारत में घुसने की फिराक में 600 आतंकी

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने ऐसी जानकारी हासिल की है जिससे इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में घुसपैठ कराने के लिए एक बार फिर तैयारी कर रहा है. 'आज तक' को सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाक अधिकृत कश्मीर(पीओक) में मौजूद सीमा के उसपार लॉन्चिंग पैड पर लश्कर, जैश, हिजबुल मुजाहिद्दीन और अल बदर के करीब 600 आतंकवादियों को इकट्ठा किया है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि लॉन्च पैड पर इतनी भारी संख्या में इस साल सबसे ज्यादा आतंकवादियों को घुसपैठ के लिए इकट्ठा किया गया है.

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में चुनाव से पहले लॉन्च पैड पर करीब 400 के आसपास आतंकी मौजूद थे, पर जैसे ही चुनाव खत्म हुए घुसपैठ कराने के लिए आतंकियों की संख्या बढ़ गई है. अब इन आतंकियों की संख्या 600 के आसपास हो गई है.

Advertisement
Advertisement