scorecardresearch
 

एस. जयशंकर ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी NSA जेक सुलिवन से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर 24 दिसंबर से अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को अमेरिका के NSA जेक सुलिवन से मुलाकात की. इस अमेरिकी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री भारत के महावाणिज्य दूत के एक सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे.

Advertisement
X
जयशंकर ने NSA जेक सुलिवन से मुलाकात की
जयशंकर ने NSA जेक सुलिवन से मुलाकात की

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं. शुक्रवार को एस जयशंकर ने अमेरिका के NSA जेक सुलिवन से व्हाइट हाउस में मुलाकात की. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एस जयशंकर और जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी और प्रगति पर व्यापक चर्चा की. विदेश मंत्री ने NSA से मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर भी साझा की है.

Advertisement

विदेश मंत्री अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं

जयशंकर ने गुरुवार को सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर एक पोस्ट में कहा कि भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर व्यापक चर्चा हुई, साथ ही वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी हमने अपने विचारों को एक दूसरे से साझा किया. विदेश मंत्री जयशंकर फिलहाल अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं, वो इस दौरान अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन और बिडेन सरकार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों से भी मिलेंगे.


इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि विदेश मंत्री, अमेरिका में आने वाली ट्रंप सरकार के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ भी बैठक करेंगे.

विदेश मंत्री भारत एक सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे

एस. जयशंकर 24 दिसंबर से अमेरिका की यात्रा पर हैं, वो 29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे, अपनी वर्तमान अमेरिकी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री भारत के महावाणिज्य दूत के एक सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे. 

Advertisement

बता दें कि विदेश मंत्री कि ये अमेरिका यात्रा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद हो रही है. प्रधानमंत्री सितंबर में चौथे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने गए थे. अमेरिका और भारत के बीच उच्च स्तरीय बातचीत लगातार जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement