देश के कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी शेख चिल्ली हैं और गुजरात के विकास के लिए अकेले दंभ भर रहे हैं. जबकि विकास का श्रेय समूचे गुजरातियों को है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए आदर्श उम्मीदवार मानते हैं मगर अंतिम निर्णय उन्हें ही करना है.
यहां के सिब्बल पैलेस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जायसवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मोदी शेख चिल्ली की भांति अकेले अपनी पीठ ठोक रहे हैं, जबकि गुजरात के विकास का श्रेय सभी गुजरातियों को है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोयला घोटाले से संबंधित फाइलें गुम होने के मामले की जांच चल रही है और लगभग 95 फीसदी फाइलें मिल चुकी हैं.
जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार की लापरवाही के कारण माहौल बिगड़ा है. केंद्र सरकार ने इस बारे में प्रदेश सरकार को काफी पहले जानकारी दे दी थी, मगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर जितने भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं उन सबकी जांच सरकार ने खुद कराया है और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई भी की है.
उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार विशुद्ध रूप से कांग्रेस की नहीं है. राज्यों में हो रहे अवैध खनन के बारे में उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है. छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को लचर बताते हुए उन्होंने जीरम घाटी में हुई घटना का उदाहरण दिया.
प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि गुटबाजी तो सभी पार्टियों में रहती है लेकिन प्रदेश में सभी कांग्रेस नेता मतभेद भुलाकर चुनाव लड़ेंगे और यहां कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.