प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं. इससे पहले बीजेपी ने उनसे कुछ सवाल किए हैं. इनमें खुद के काम-काज को लेकर उनके आकलन से जुड़े सवाल भी शामिल हैं.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने गुरुवार को प्रधानमंत्री से पांच सवाल पूछे. देखना यह है कि मनमोहन इन सवालों का जवाब प्रेस कांफ्रेंस में देते हैं या नहीं.
सवाल नंबर 1: प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल का आकलन वह किस तरह करेंगे?
सवाल नंबर 2: क्या वह मानते हैं कि नरसिंहराव सरकार में वित्त मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल क्या उन्हें उनके पीएम कार्यकाल से ज्यादा संतुष्टि देता है.
सवाल नंबर 3: चूंकि उनकी सरकार को बहुत ज्यादा भ्रष्ट माना जाता है, तो वह क्या मानते हैं कि उन्होंने कब चूक की और साहसपूर्वक काम नहीं किया जबकि हालात की ऐसी मांग थी?
सवाल नंबर 4: प्रधानमंत्री के मुताबिक उन्होंने अर्थव्यवस्था के मैनेजमेंट में कब चूक की जिससे निवेश चक्र टूट गया?
सवाल नंबर 5: क्या वह प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान खुद को सीबीआई, सीवीसी, जेपीसी और सिविल सेवाओं जैसे संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने का दोषी मानते हैं?