गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में एक अंग्रेजी अखबार में जस्टिस मार्कंडेय काटजू के लिखे लेख से नाराज बीजेपी ने मांग की है कि या तो जस्टिस काटजू प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन पद से इस्तीफा दें या उन्हें हटा दिया जाए.
काटजू ने लेख में नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए देश के लोगों से अपील की है कि वे सोच-समझकर प्रधानमंत्री चुनें. बीजेपी नेता अरुण जेटली ने खुले पत्र में कहा है कि जस्टिस काटजू की यह अपील राजनीतिक है और ये किसी कांग्रेसी नेता से भी ज्यादा कांग्रेसी है. जेटली ने कहा कि काटजू का बयान पूर्वाग्रह से ग्रसित है.
उल्लेखनीय है कि काटजू ने हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला करते हुए कहा था कि बिहार में प्रेस की आजादी नहीं है.