असहिष्णुता से लेकर पाकिस्तान और फिर नेशनल हेराल्ड मामले में हंगामे की भेंट चढ़े संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को भी हंगामे के आसार हैं. राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही टीएमसी ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया. उधर, कांग्रेस वित्त मंत्री अरुण जेटली के उस बयान से नाराज है, जिसमें उन्होंने कहा था कि डीडीसीए मामले में एक बीजेपी सांसद के कहने पर सोनिया गांधी ने उन्हें फंसाने की कोशिश की है.
सोनिया ने दिया करारा जवाब
सोनिया से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि 'उन्हें लगता है हर चीज के लिए सोनिया गांधी ही दोषी है.' वहीं केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू से जब बीजेपी के इस सांसद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पार्टी ने इस पर गौर किया है.
Ques-One of your MPs openly embarrassing the party and daring the FM.
Venkaiah Naidu-The party has taken note of it. pic.twitter.com/6gupwDEzen
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
नकवी ने बताया झूठ
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कांग्रेस का नाम लिए बिना पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'झूठ के झाड़ पर खड़े होकर झुनझना बजाने वालों का झुनझुना बजने से पहले ही टूट जाता है.'
Jhoot ke jhaad par jo khade hoke jhunjhuna bajate h unhe samajhna chahiye is tarah ke jhunhune bajne se pehle toot jate h-MA Naqvi on K Azad
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
बता दें कि कथित डीडीसीए घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी और बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद के आरोपों को झेल रहे वित्त मंत्री ने आजाद का नाम लिए बिना इससे पहले कहा था, 'पार्टी के एक सांसद सोनिया गांधी से मिले हैं. दोनों में मुझे फिक्स करने को लेकर बात हुई है.'
गौरतलब है कि हंगामे और शोर के कारण शीतकालीन सत्र में अभी तक कोई जरूरी काम नहीं हो पाया. बहुप्रतिक्षित जीएसटी बिल पर भी सरकार विपक्ष को मनाने में नाकाम रही है और अब इसे बजट सत्र तक के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. आसार थे कि अब जब सारे मुद्दों पर शोर खत्म हो चुका है तो सोमवार को सदन में कुछ महत्वपूर्ण बिल पास करवाने को लेकर सत्ता और विपक्ष की सहमति बनेगी, लेकिन विपक्ष को एक नया मुद्दा मिल गया है.