प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इंटरनेशनल योग दिवस को लेकर खासा उत्साह है. वाराणसी के तुलसीघाट किनारे गंगा के जल में जल योग कर काशीवासियों ने विश्वस्वास्थ्य की कामना की.
इस दौरान काशीवासी गंगा के पानी में उतरे और पानी में ही योग किया. एक तरफ इनका मकसद गंगा की स्वछता स्वच्छ्ता था, तो दूसरी तरफ भक्तों ने मां गंगा से विश्वकल्याण की कामना की. जलयोगी पवन शर्मा ने कहा कि योग कहीं भी किया जा सकता है.
महामंडलेश्वर ओंकार दास ने कहा कि योग करने से शरीर को ऊर्जा प्राप्त होती है. याद रहे कि 21 जून को भारत समेत दुनिया के कई देशों में इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है.