scorecardresearch
 

जालंधरः नर्सिंग इंस्टीट्यूट में रैगिंग पर मचा बवाल

जालंधर के नर्सिंग इंस्टीट्यूट में पिछले चार दिनों से रैगिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है. फर्स्ट ईयर की छात्राओं का आंदोलन रोकने के लिए इंस्टीट्यूट का मेन गेट बंद किया गया, तो वो दीवार फांदकर सड़क पर उतर आईं.

Advertisement
X

Advertisement

जालंधर के नर्सिंग इंस्टीट्यूट में पिछले चार दिनों से रैगिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है. फर्स्ट ईयर की छात्राओं का आंदोलन रोकने के लिए इंस्टीट्यूट का मेन गेट बंद किया गया, तो वो दीवार फांदकर सड़क पर उतर आईं.

जालंधर के डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में इस हंगामे की वजह है रैगिंग. कुछ सीनियर छात्राओं पर रैगिंग का आरोप लगाने वाली फर्स्ट ईयर की लड़कियों ने क्लास में जाने की बजाय आंदोलन छेड़ दिया. इन्हें सड़क पर उतरने से रोकने के लिए गेट बंद किया गया, तो वो दीवार फांदकर बाहर आ गईं.

मामला रैगिंग का है ही नहीं!
पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने आंदोलन कर रही छात्राओं को समझा-बुझाकर कैंपस में तो लौटा दिया, लेकिन बवाल सुलझा नहीं. छात्राओं का आरोप था कि रैगिंग की शिकायत करने पर उन्हें सताया जा रहा है. इसलिए वो चाहती हैं कि प्रिंसिपल उन्हें लिखित आश्वासन दें कि उनके खिलाफ़ कोई एक्शन नहीं होगा. जबकि प्रिंसिपल का कहना है कि मामला रैगिंग का है ही नहीं.

जांच टीम बनी
फिलहाल इंस्टीट्यूट प्रशासन और छात्राएं दोनों अपनी-अपनी ज़िद पर कायम हैं. इस मामले में पंजाब के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने तीन सदस्यों की जांच टीम बना दी है, जिसकी अगुवाई चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक करेंगे.

Advertisement
Advertisement