दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर हुए हमले की जिम्मेदारी लेने तथा राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान राजधानी में ऐसी ही और वारदात करने की धमकी देने वाले इंडियन मुजाहिदीन द्वारा भेजा गया ई-मेल मुम्बई से किया गया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘वह ईमेल मुम्बई से भेजा गया था. जिस सर्वर से ईमेल भेजा गया वह मुम्बई का था.’
इंडियन मुजाहिदीन ने कल जामा मस्जिद के पास मोटरसाइकिल सवार हमलावरों द्वारा ताईवान के दो नागरिकों को गोली मारकर घायल किये जाने की वारदात के बाद विभिन्न मीडिया माध्यमों को भेजे गए संदेश में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हिंसक वारदात को अंजाम देने की धमकी दी थी.
बीबीसी को भेजे गए ईमेल में कल हुई फायरिंग की घटना का सीधे तौर पर जिक्र नहीं किया गया लेकिन कहा गया है ‘अल्लाह के नाम पर यह हमला आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद को पेश की गई खिराज-ए-अकीदत है.’
अमीन और साजिद 19 सितम्बर 2008 को बटला हाउस में पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारे गए थे.
ईमेल में कहा गया, ‘हम आपको चेतावनी देते हैं. अगर आपमें दम है तो राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन करके दिखाएं. हम जानते हैं कि तैयारियां पूरे जोर पर हैं. तैयार रहिये हम भी तैयारी कर रहे हैं. खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी अंजाम के लिये खुद जिम्मेदार होंगे.’
ई-मेल में कश्मीर घाटी में आम नागरिकों के मारे जाने की भी निंदा की गई है.