दिल्ली में जामा मस्जिद के सामने पर्यटकों पर हुए हमले में इंडियन मुजाहिदीन का नाम सामने आ रहा है. इंडियन मुजाहिद्दीन ने फायरिंग के बाद बीबीसी को एक मेल भेजकर धमकी दी है.
ईमेल में धमाके की सीधे तौर पर जिम्मेदारी नहीं ली गई है. लेकिन कहा गया है कि कॉमनवेल्थ खेल उसके निशाने पर हैं और यह भी कहा गया है कि अल्लाह के नाम में हम ये हमला आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद की श्रद्धांजलि में कर रहे हैं. जिससे शक गहरा गया है कि पर्यटकों पर हमले में आईएम की हाथ हो सकता है.
आईएम ने दोपहर बाद 1 बजकर 40 मिनट पर मेल भेजा है और इसे भेजने वाले की आईडी है -URL|al.arbi999123@gmail.com. ईमेल के अंत में हाथ से AL-ARBi लिखा गया है.
क़रीब पांच पन्नों के इस ईमेल में धमकी दी गई है कि हिम्मत हो तो कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन करके दिखाएँ. हमें पता है कि तैयारियां ज़ोरों पर हैं- तैयार रहें, हम भी तैयारी कर रहे हैं चौंकाने वाला घटना की. गेम्स में भाग लेने वाले प्रतियोगी इसके परिणामों के लिए ख़ुद ज़िम्मेदार होंगे."
कॉमनवेल्थ खेल शुरू होने से पहले देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ा हमला हुआ है. आज जामा मस्जिद के गेट नंबर तीन पर दो बाइक सवारों ने टूरिस्ट मिनी बस पर अंधाधुंध फायरिंग की और फायरिंग करते हुए ही फरार हो गए.
पुलिस ने इस हमले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और जिस बाइक से वारदात को अंजाम दिया गया. उसकी भी पहचान हो गई है. बाइक का नंबर है DL7SAJ 0496. दिल्ली पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके पर हैं और मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है.
मिनी बस में कुल छे टूरिस्ट थे जो ताइवान से तीन दिन के टूर पर आए थे. जिनमें से दो को गोली लगी है. एक के सिर में गोली लगी है और एक के पेट में गोली लगी है. दोनों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
घटना के बाद गृहमंत्री पी चिदंबरम घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे और दिल्ली पुलिस से पूरी रिपोर्ट मंगाई है. हालांकि हमला रोकने में नाकाम पुलिस ने आजतक की टीम पर हमला कर दिया . आजतक के कैमरामैन को चोट आई है.
इसके अलावा मौके पर एक कार में आग लग गई थी, जिसके मालिक से पूछताछ जारी है.