scorecardresearch
 

जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज मुहम्‍मद सईद गिरफ्तार

पाकिस्‍तान ने दावा किया है कि जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज मुहम्‍मद सईद को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
रहमान मलिक
रहमान मलिक

पाकिस्‍तान के आतंरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने दावा किया है कि जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज मुहम्‍मद सईद को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्‍होंने कहा कि जमात के 124 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान उन्‍होंने मुंबई हमलों में पाकिस्‍तान के गैर सरकारी तत्‍वों के शामिल होने की बात कबूल की. गौरतलब है कि पाक की तरफ से पहली बार यह बयान आया है कि मुंबई हमलों में पाक के गैर सरकारी तत्‍व शामिल थे. 

मलिक ने कहा कि जमात के वेब साइट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही जमात के सभी मदरसों और संस्‍थानों पर रोक लगा दी गई है. उन्‍होंने मीडिया को यह जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई हमले के जांच के सभी नतीजे सार्वजनिक किए जाएंगे.

उन्‍होंने बताया कि पाकिस्‍तान खुद आतंकवाद का खात्‍मा चाहता है और इसके लिए वह कठोर कदम उठा रहा है.

Advertisement
Advertisement