scorecardresearch
 

जामिया के 4 लॉ स्टूडेंट गैंगरेप मामले में गिरफ्तार

एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर बंदी बनाकर उसके साथ दो महीने से ज्यादा समय तक गैंगरेप करने के आरोप में जामिया के 4 लॉ  स्टूडेंट्स को दिल्ली की एक अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Advertisement
X
गैंगरेप
गैंगरेप

एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर बंदी बनाकर उसके साथ दो महीने से ज्यादा समय तक गैंगरेप करने के आरोप में जामिया के 4 लॉ स्टूडेंट्स को दिल्ली की एक अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Advertisement

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव राव ने आरोपी पुलकित चौधरी, अमनदीप, शरद शेखर तोमर और रुपांशु को छह दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

अदालत ने कहा, ‘सभी आरोपियों को छह दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा जाता है.’ पुलिस ने जामिया मिल्लया इस्लामिया से कानून की पढ़ाई कर रहे चार छात्रों को गिरफ्तार किया था.

दक्षिण दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में 15 सितंबर को पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित लड़की 11वीं क्लास में पढ़ती है. 15 सितंबर 2012 को वह घर से स्कूल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी.

काफी तलाश और छानबीन के बाद भी जब लड़की का कोई सुराग नहीं मिला तो लड़की की मां ने डिफेंस कॉलोनी थाने में कंप्लेंट दी. पुलिस ने कंप्लेंट पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने एक सूचना के आधार पर पीड़ित लड़की को बरामद कर लिया.

Advertisement
Advertisement