अमरनाथ श्राईन जमीन विवाद को लेकर जम्मू में संघर्ष समिति के आंदोलनकारियो ने अनोखे तरीके से विरोध प्रकट किया. अंदोलनकारियो का आरोप है कि केंद्र की यूपीए सरकार के कांग्रेसी नेताओ और कश्मीर में हुर्रियत नेताओ की सांठगांठ की वजह से जमीन मामला लटकता जा रहा है.
आंदोलनकारियो ने एक नकली बारात निकाली. जिसमें कांग्रेस की राजकुमारी और हुर्रियत के राजकुमार का ब्याह रचाया गया. इसके लिए
बाकायदा कार्ड भी छपे थे. यह बारात जम्मू के सैनिक कॉलोनी से निकली. इस विवाह की बाकी रस्म अदायगी भी हुई. इस सियासी शादी में अफ़सोस यही रहा कि दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद किसी ने नहीं दिया. मर्ज़ी का दूल्हा, मर्ज़ी की दुल्हन, लेकिन शुभकामना के दो शब्द भी नहीं.