भारत की लगातार चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है. गोलीबारी में एक जवान के घायल होने की भी खबर है. जबकि बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी रेंजर्स की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई बंकर और पोस्ट तबाह हो गए हैं, जबकि चार जवानों के मारे जाने की भी खबर है. पाकिस्तान की एक गोली का जवाब 2 गोलियों से देंगे: पर्रिकर
अहम बात यह है कि सीजफायर उल्लंघन की यह वारदात रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के उस बयान के बाद हुई जिसमें उन्होंने सेना को खुली छूट देते कहा था कि अगर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, तो उसकी एक गोली का जबाव दो गोली से दिया जाए.
रक्षा मंत्री ने कहा था कि अगर पाकिस्तान ने भारत की ओर फायरिंग की, तो सेना बिना हिचकिचाए उसे उचित जवाब दे. सेना भारत की ओर से फायरिंग डबल करके उसे मुंहतोड़ जवाब दे.
घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं आतंकीः भारतीय सेना
एलओसी पर 160 से 170 आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं. एलओसी पर आतंकी एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं. सेना के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने ये बड़ी जानकारी दी है.
सेना के मुताबिक इस साल जम्मू कश्मीर में बर्फबारी में देरी की वजह से घुसपैठ में आतंकियों को आसानी होती है. हालांकि सेना ने ये भी दावा किया है कि एलओसी पर किसी भी आतंकी साजिश को बेकार करने के लिए सेना पूरी तरह से अलर्ट और मुस्तैद है.