जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गये.
रक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के मार्मत क्षेत्र के लांबेरी इलाके की एक गुफा में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना पर राष्ट्रीय राइफल के जवानों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया.
अभियान के दौरान आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गयी. गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गये. उनकी शिनाख्त मुजफ्फर और मुमताज के रूप में की गयी है. मौके से दो एके राइफल, मैगजीन और कई गोलियां बरामद की गयी.