scorecardresearch
 

भीषण गर्मी में भी BSF जवानों का जोश ‘हाई’, सीमा पर मुस्तैदी के साथ तैनात

भयंकर गर्मी और गर्म हवाओं ने यहां तैनात सीमा सुरक्षा बल और सेना के जवानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस सबके बावजूद चढ़ा हुआ पारा जवानों के जोश को कम नहीं कर पाया है, वो मुस्तैदी के साथ सीमा पर तैनात हैं.

Advertisement
X
चिलचिलाती धूम में तैनात BSF जवान (फोटो- एएनआई)
चिलचिलाती धूम में तैनात BSF जवान (फोटो- एएनआई)

Advertisement

देश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. कई क्षेत्रों में पारा 50 डिग्री के करीब या उसके पार पहुंच गया. इससे अंतरराष्ट्रीय सीमा के इलाके भी अछूते नहीं हैं. भयंकर गर्मी और गर्म हवाओं ने यहां तैनात सीमा सुरक्षा बल और सेना के जवानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस सबके बावजूद चढ़ा हुआ पारा जवानों के जोश को कम नहीं कर पाया है, वो मुस्तैदी के साथ सीमा पर तैनात हैं.

अतंरराष्ट्रीय सीमा पर जवानों का कहना है कि गर्म हवाओं से सामना करना बहुत मुश्किल हैं लेकिन हम इसका सामना इसलिए करते हैं ताकि देश के लोग आराम से सोएं. जम्मू-कश्मीर में तैनात एक बीएसएफ के जवान ने एएनआई से कहा, ‘देश में लोग इस आश्वासन के साथ सो रहे हैं कि हम सीमा पर हैं. इसलिए, मौसम की स्थिति जो भी हो, हम हमेशा सतर्क रहते हैं.’

Advertisement

इससे पहले एक खबर में कहा गया था कि राजस्थान और गुजरात में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान अत्यधिक गर्मी से जूझ रहे हैं. वो गश्त के दौरान चिलचिलाती धूप का सामना करते हैं.

bsf_1_060819025445.jpgगश्त लगाते हुए बीएसएफ जवान (फोटो-एएनआई)

हालांकि अब गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. एक सप्ताह की देरी के बाद मानसून शनिवार को केरल तट पर पहुंच गया है.  मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के तटीय इलाकों में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसके शाम को तेज होने की उम्मीद है.  इस बीच, स्काईमेट के निदेशक महेश पलावत ने बताया कि मानसून जुलाई के पहले सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देगा.

bsf_2_060819025528.jpgसीमा पर निगरानी करते हुए बीएसएफ के जवान (फोटो-एएनआई)

गौरतलब है कि बीते दिनों में दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान को 45 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. वहीं राजस्थान के कई शहरों में भी तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया. राजस्थान के एक शहर चुरू में पिछले कुछ दिनों में कई मौकों पर 50 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement