scorecardresearch
 

जल्‍द सुलझेगा जम्‍मू-कश्‍मीर मसला: जरदारी

पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने जम्‍मू-कश्‍मीर मसले को जल्‍द सुलझाने की उम्‍मीद जताते हुए कहा कि भारत में होने वाले चुनावों से पहले वहां के लिए कुछ अच्‍छे समाचार मिल सकते हैं.

Advertisement
X

पाकिस्‍तान के नव नियुक्‍त राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने जम्‍मू-कश्‍मीर मसले को जल्‍द सुलझाने की उम्‍मीद जताते हुए उन्‍होंने कहा कि भारत में होने वाले चुनावों से पहले वहां के लिए कुछ अच्‍छे समाचार मिल सकते हैं.
 
पाकिस्‍तान के 12वें राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति के साथ एक संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि इंशा अल्‍लाह भारत में होने वाले आम चुनावों से पहले जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए कुछ अच्‍छे समाचार मिलने की उम्‍मीद है.

उन्‍होंने कहा कि पीपीपी पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी यहां की सभी राजनीतिक पार्टियों से, संसद के बाहर और अंदर, जम्‍मू-कश्‍मीर के मसले पर बातचीत करेगी. इसका जिम्‍मा संसद में कश्‍मीर समिति को सौंपा जाएगा.

Advertisement
Advertisement