जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए नगर निकाय चुनावों के वोटों की गिनती जारी है. अब तक के नतीजों में दक्षिण कश्मीर के चार जिलों में 132 में से 53 वार्डों में बीजेपी चुनाव जीत चुकी है. वहीं तीन म्यूनिसिपल निकायों में कांग्रेस की जीत हुई है.
इस अभूतपूर्व जीत से बीजेपी ने 20 स्थानीय निकायों में से अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिले के चार निकायों पर कब्जा कर लिया है.
बता दें कि ये वोटिंग चार चरणों में हुए 52 स्थानीय निकाय के चुनावों के लिए की गई थी और आज ही इसके नतीजों का ऐलान किया जाना है. आज शाम तक चुनावों के नतीजे सामने आएंगे.
अब तक के नतीजों में कांग्रेस गैनी मोहल्ला, खानपोरा, वहादतपुरा, बाजार मोहल्ला, कारीपोरा और खारपोरा म्यूनिसिपल वार्ड से जीत चुकी है. वहीं बडगाम के नारीसपोरा, हाउसिंग कॉलोनी ओमपोरा, डोबी मोहल्ला और मोहनपोरा म्यूनिसिपल वार्डों में बीजेपी जीत चुकी है.
#JammuAndKashmir: INC wins on Ganie Mohalla,Khanpora, Wahadatpora, Bazar Mohalla, Karipora and Kharpora municipal wards&BJP wins on Narispora, Housing colony Ompora, Dobi Mohalla&Mohanpora municipal wards, in Budgam
— ANI (@ANI) October 20, 2018
बता दें कि जम्मू कश्मीर में कुल 79 म्यूनिसपिल बॉडी है. जिनमें दो म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन, छह म्यूनिसिपल काउंसिल और 71 म्यूनिसिपल कमेटियां शामिल हैं. इन चुनावों में 1145 वार्डों के लिए ने कुल 3372 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. जम्मू-कश्मीर में स्थानीय चुनाव में चार चरण में 8, 10, 13 और 16 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. इन चारों चरणों में कुल 56.7% वोटिंग दर्ज की गई.
बता दें कि घाटी की दो बड़ी पार्टियों- नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने चुनावों का बहिष्कार किया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार केवल मैदान में हैं.
वहीं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), हाकिम यासीन के नेतृत्व वाले पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) और गुलाम हसन मीर की अध्यक्षता वाली डेमोक्रेटिक पार्टी नेशनलिस्ट (डीपीएन) ने भी खुद को चुनावों से दूर रखा है.
चुनाव के तीसरे चरण के लिए शनिवार को मतदान किया गया. जम्मू के सांबा और कश्मीर के श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, पुलवामा और बांदीपोरा जिलों में मतदान हुए.