पूर्व आईएएस अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) के अध्यक्ष शाह फैसल ने कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया है. शाह फैसल ने कहा कि हमारे सामने दो ही रास्ते हैं. कश्मीर कठपुतली बने या अलगाववादी. इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है.
शाह फैसल ने कहा कि राजनीतिक अधिकारों को दोबारा पाने के लिए कश्मीर को लंबे, निरंतर और अहिंसक राजनीतिक आंदोलन की जरूरत है.
इससे पहले शाह फैसल ने ईद-उल-अजहा(बकरीद) के मौके पर कहा था कि यहां ईद नहीं है. पूरी दुनिया में कश्मीर के लोग अपनी जमीन के गलत तरीके से भारत में शामिल होने से रो रहे हैं. हमारे यहां तब तक ईद नहीं होगी जब तक 1947 से मिला विशेष राज्य का दर्जा हमें वापस नहीं किया जाएगा.
इससे पहले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) के अध्यक्ष शाह फैसल ने कहा था कि कश्मीर में खौफ फैला हुआ है. उन्होंने कहा था कि सबका दिल टूट रहा है. हर चेहरे पर हार का भाव दिखाई दे रहा है. इतिहास ने हम सभी के लिए एक भयावह मोड़ ले लिया है. लोग स्तब्ध हैं.Kashmir will need a long, sustained, non-violent political mass movement for restoration of the political rights.
Abolition of Article 370 has finished the mainstream.
Constitutionalists are gone.
AdvertisementSo you can either be a stooge or a separatist now.
No shades of grey.
— Shah Faesal (@shahfaesal) August 13, 2019