जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में पांच पुलिसकर्मी सहित सात लोगों की हत्या को अंजाम देने वाले हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी उमेर माजिद पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा है. 1 मई को जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक नकदी वैन पर हमला किया था.
पुलिस ने बताया कि माजिद के पोस्टर पूरे कुलगाम की दीवारों पर लगा दिए गये हैं. यहां से 90 किलोमीटर दूर एक जिला है. इस इनाम की मदद से सुरक्षा एजेंसियों को कुछ मदद मिल सकती है.
पहले यह रकम 5 लाख थी, जिसको बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है. पुलिस ने बताया 22 साल के माजिद सूची घाटी, कुलगाम में रहता था. पुलिस ने उसे लोकल लोगों की मदद से उसकी पहचान की हैं. उस ड्राइवर ने भी उसकी पहचान की है, जो आतंकवादी हमले के समय कश्मीर बैंक की नकदी वैन को चला रहा था. माजिद ने एक साल पहले ही आतंकी ग्रुप से जुड़ा था और कुछ दिनों पहले ही इस इलाके में सक्रिय हुआ हैं और कुलगाम में आंतकी हमले में इसी का हाथ हैं.
क्या था मामला
सोमवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के पोमबई गांव में कश्मीर बैंक की नकदी वैन स्थानीय बैंक की शाखाओं को नकद देने के बाद लौट रही थी. तभी अज्ञात संख्या में आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर बैंक की नकदी वैन को निशाना बनाया. इसमें पांच पुलिसकर्मी और दो स्थानीय गार्ड की हत्या हो गई थी.