जम्मू कश्मीर में पुलवामा के बामनू में आतंकियों के छिपे होने सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है. आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
सर्च अभियान में सीआरपीएफ की 182 बटालियन, 183 बटालियन, 44 आरआर और एसओजी पुलवामा की टीम जुटी हुई हैं.
आतंकवादियों ने केबल ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या की
कश्मीर के शोपिया जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने रविवार रात एक केबल ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों ने शोपियां के मलिक मोहल्ले में हिलाल अहमद मलिक को उनके घर के पास गोली मार दी.
उन्होंने कहा कि मलिक को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जाती है. दक्षिण कश्मीर में पिछले 24 घंटों में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोलीबारी की यह तीसरी घटना है.
इससे पहले, शोपियां के धोबीपोरा के एक बगीचे से एक किशोर का शव मिला जिस पर गोली लगने के निशान थे. पुलिस ने कहा कि गौहर अहमद डार का शव दोपहर करीब 12 बजे बगीचे से मिला.
उन्होंने कहा कि उसके सिर पर गोली मारी गई थी. आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले में पीडीपी के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.