जम्मू के रामगढ़ सेक्टर में सांबा के नजदीक हुए आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ के डीआईजी ओ पी कंवर शहीद हो गए. इसी ब्लास्ट में 2 जवानों के घायल होने की सूचना भी है.
आतंकियों से मुठभेड़
उधर, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गयी. एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सुरक्षा बलों के सहयोग से यहां से 40 किलोमीटर दूर सांगेसुन्नी गांव को घेर लिया और हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े दो आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान छेड़ दिया.
जारी है संघर्ष
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक घर में छुपे आतंकियों ने संयुक्त कार्रवाई दल पर गोलीबारी की जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. अंतिम समाचार मिलने तक इलाके में दोनों पक्षों के बीच संघर्ष जारी था.