scorecardresearch
 

जम्‍मू: सिलेंडर बम का जखीरा बरामद

आईएसआई की मदद से जम्मू कश्मीर में आ रहे हैं सिलेंडरों में भरकर हथियार और गोला बारुद. आतंकियों के लिए सिलेंडर में गोला बारुद एक जगह से दूसरी जगह भेजना ज्यादा आसान है.

Advertisement
X

आतंकवादियों ने हथियारों की सप्लाई के लिए ढूंढ निकाला है एक नया तरीका. अब आईएसआई की मदद से जम्मू कश्मीर में आ रहे हैं सिलेंडरों में भरकर हथियार और गोला बारुद. आतंकवादियों के सिलेंडर में गोला बारुद एक जगह से दूसरी जगह भेजना ज्यादा आसान है.

सुरक्षा बलों ने जम्मू में मेढर के पास डब्बी गांव से ऐसे सिलेंडरों का जखीरा बरामद किया है. यहां से चार ऐसाल्ट राइफलें ,15 ग्रेनेड ,24 मैगजीन,420गोलियां और ट्रांजिस्टर बम बरामद हुए हैं.

पुलिस का कहना है कि इस गोला बारुद का इस्तेमाल आंतकवादी किसी बडी वारदात के लिए करने वाले थे. सिलेंडरो के मिलने के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. सीमा पर आने-जाने वाली सभी गाडियों की भी तलाशी ली जा रही है.  

Advertisement
Advertisement