जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा अगवा किया गया पुलिस जवान अपने घर लौट आया है. आतंकियों ने शुक्रवार रात स्पेशल पुलिस ऑफिसर मुदासिर को अगवा कर लिया था. कश्मीर के आईजीपी एसपी पाणी ने जानकारी दी कि आतंकियों ने जवान को छोड़ दिया है.
#JammuAndKashmir: Police SPO (Special Police Officer) abducted by terrorists in Pulwama district's Tral has returned home after being released by terrorists: SP Pani, IGP (Kashmir)
— ANI (@ANI) July 28, 2018
परिवार का दावा था कि शुक्रवार रात कश्मीर के त्राल से मुदासिर को अगवा किया गया. मुदासिर अहमद की तैनाती अवंतिपुरा के राशिपुरा में है. बता दें कि पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों को अगवा करने और हत्या करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
इससे पहले आतंकियों ने कुलगाम से पुलिस कांस्टेबल मोहम्मद सलीम शाह और शोपियां से पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी. डार की हत्या की जिम्मेदारी हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने ली थी .
औरंगजेब को अगवा कर आतंकियों ने कर दी थी हत्या
आतंकियों ने पिछले महीने सेना के जवान औरंगजेब को अगवा किया था और फिर उसकी हत्या कर दी थी. उनको उस वक्त अगवा किया गया था, जब वो ईद की छुट्टियों पर घर जा रहे थे. फिर 14 जून की शाम को उनका गोलियों से छलनी शव पुलवामा जिले के गुस्सु गांव में बरामद हुआ था.
औरंगजेब जम्मू-कश्मीर की लाइट इन्फेंट्री का हिस्सा थे, जो 44 राष्ट्रीय रायफल्स के साथ काम कर रही थी. औरंगजेब शोपियां में 44RR की कोर टीम का हिस्सा थे. जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर के भतीजे महमूद भाई को जिस सेना की टीम ने मारा था, औरंगजेब उसी टीम का हिस्सा रहे थे. इसी का बदला लेने के लिए आतंकियों ने औरंगजेब को निशाना बनाया था.
ऑपरेशन ऑलआउट से बौखलाए आतंकी
आतंकी राज्यपाल शासन में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं. सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट तेज कर दिया है. सुरक्षाबलों ने 22 आतंकियों की हिटलिस्ट तैयार की है, जिसमें हिजबुल मुजाहिद्दीन के 11, लश्कर-ए-तैयबा के सात और जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी शामिल हैं. हाल ही में सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रमुख दाऊद अहमद सलाफी उर्फ बुरहान और उसके तीन सहयोगी को मार गिराया था.