जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन शुरू हो गया है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेरीनाग जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबलों को जंगल में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों की ज्वाइंट टीम, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, आर्मी के पैरा कमांडो और सीआरपीएफ ने सोमवार सुबह वेरीनाग के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से फायरिंग जारी है.
इसे भी पढ़ेंः सेना की बड़ी सफलता, हिज्बुल के टॉप कमांडर समेत 5 आतंकी ढेर
गौरतलब है कि पिछले 4 महीने में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन और अंसार गजवात-उल-हिंद के कमांडरों को ढेर किया जा चुका है. सुरक्षाबल लगातार कश्मीर घाटी में आतंकियों को ढेर कर रहे हैं. इस साल अब तक 100 से आतंकी मारे जा चुके हैं.
रविवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और श्रीनगर में अलग-अलग मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत 4 आतंकियों को मार गिराया. श्रीनगर के जादिबल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा.
इसे भी पढ़ेंः कश्मीर से दिल्ली में घुसने की फिराक में आतंकी, हाई अलर्ट पर राजधानी की पुलिस
आतंकियों को उनके परिजनों और समुदाय के लोगों के जरिए भी सरेंडर कराने की कोशिश की गई, लेकिन आतंकियों ने सरेंडर करने की बजाय सुरक्षाबलों पर ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और आतंकियों को ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए, जिनके शवों को बरामद कर लिया गया.