जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक मेजर शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हो गए हैं. सेना ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया है. आतंकियों के साथ यह एनकाउंटर दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुआ. अधिकारियों से बताया कि घायलों में मेजर राहुल वर्मा भी शामिल हैं, जिन्हें श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. एनकाउंटर में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है, हालांकि उसका शव अभी बरामद नहीं हुआ है.
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच करीब 12 घंटे चली मुठभेड़ में मेरठ निवासी 29 वर्षीय मेजर केतन शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा शहीद हो गए.
मेजर केतन शर्मा
बता दें कि, सोमवार सुबह अनंतनाग के एकिंगम में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की जा रही है.
#UPDATE Jammu and Kashmir: Army Major injured in an encounter between security forces and terrorists in Anantnag has succumbed to his injuries. The injured soldier is undergoing treatment https://t.co/MIgD7kPSQk
— ANI (@ANI) June 17, 2019
आतंकी हमले में शहीद और घायल जवान सेना के 19 राष्ट्रीय राइफल्स से जुड़े हुए हैं. आर्मी आस-पास से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ले रही है.
इससे पहले, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में गत बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान शहीद हो गए, इसके अलावा हमले में घायल सदर अनंतनाग के एसएचओ अरशद खान की भी रविवार को मौत हो गई थी. इस घटना में एक आतंकवादी भी मारा गया था. घटना में तीन सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए थे. शहीद सुरक्षाकर्मियों में दो सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) रैंक के अधिकारी शामिल थे.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि बुधवार दोपहर को तीन नकाबपोश आतंकवादी एक कार से उतरे और अनंतनाग के के.पी. रोड क्षेत्र में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. पहले सूत्रों ने बताया था कि हमले में दो आतंकवादी शामिल थे.
सूत्रों के अनुसार, "आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी कर रहे थे। इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. वहीं पांच सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए." सूत्रों ने कहा, "मुठभेड़ में एक महिला, एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) और दो सीआरपीएफ जवान घायल हुए हैं."
सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार, हमले में शामिल कम से कम एक हमलावर 'फिदायीन' अभियान पर था, क्योंकि वह घटनास्थल से नहीं भागा, जबकि अन्य दो आतंकवादी घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस सूत्रों ने कहा, "घायल एसएचओ को विशेष इलाज के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है."