scorecardresearch
 

इस्माइल के बाद अब जीनत का नंबर, सेना ने बनाई 6 खूंखार आतंकियों की हिट लिस्ट

सुरक्षा बलों की रिपोर्ट के मुताबिक़ अब इन आतंकियों जल्द ही निपटाने के लिए अभियान तेज किया जाएगा. आपको बात दें कि जिन 151 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने अब तक मार गिराया है. उसमें सितम्बर में यानी इस महीने में अब तक 12 आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुँचा दिया गया है.

Advertisement
X
सेना ने बनाई 5 खूंखार आतंकियों की हिट लिस्ट
सेना ने बनाई 5 खूंखार आतंकियों की हिट लिस्ट

Advertisement

कश्मीर घाटी को आतंक से मुक्त करने का सुरक्षा बलों का एक और बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. सुरक्षा बलों ने आतंक के 6 चेहरों की पहचान की है. और अब कश्मीर के इन टॉप आतंकी कमांडरों पर बड़ा वार करने की तैयारी है. सुरक्षा बलों ने जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा, अंसार गजवत उल हिंद के छह टॉप कमांडरों की खुफिया एजेंसियों ने लिस्ट बनाई है. लिस्ट में शामिल इन आतंकियों के नाम ये हैं.

अब तक मारे गए आतंकियों की लिस्ट

कश्मीर घाटी में अब तक मारे गए आतंकियों की पूरी लिस्ट आजतक के पास मौजूद है. लिस्ट के मुताबिक सुरक्षा बलों ने घाटी में अब तक 151 आतंकियों को सुरक्षा ढेर किया है. सुरक्षा बलों ने सबसे ज्यादा 75 आतंकियों को उत्तरी कश्मीर में मार गिराया है. साउथ कश्मीर में 58 आतंकी मारे गए हैं. जबकि केंद्रीय कश्मीर में 13 आतंकी ढेर हुए हैं. दूसरी ओर जम्मू के इलाके में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है.  

Advertisement

खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाक में बैठे लश्कर, जैश और हिज्बुल के हैंडलर्स नए भर्ती हुए आतंकियो को निर्देश दे रहे हैं. आतंक के आका इन आतंकियों को सुरक्षा बलों से बचने के निर्देश भी दे रहे हैं. साथ ही फोन कॉल्स न करने और सोशल मीडिया से बाहर रहने के भी निर्देश दे रहे हैं.

ऑपरेशन ऑलआउटः चुन-चुन कर मारे जा रहे आतंकी

बता दें कि "ऑपरेशन ऑलआउट" की सफलता ये रही कि कश्मीर घाटी में आतंकी चुन-चुन कर मारे जा रहे हैं. "ऑपरेशन ऑलआउट के तहत 258 आतंकियों की लिस्ट सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर घाटी में जिला वार बनाई थी. जिसकी इस वर्ष सबसे बड़ी सफलता ये रही कि बड़े बड़े लश्कर, जैश और हिज्बुल के आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन में ढेर कर दिए हैं.

अब 6 टॉप वांटेड आतंकी कमांडरों की उल्टी गिनती शुरू...

आजतक के पास इन 6 टॉप वांटेड आतंकियों की तस्वीर और पूरी जानकारी मौजूद है, जिसको खुफिया एजेंसियों ने बनाया है. सुरक्षा बलों की इस टॉप वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर नाम जुड़ चुका है जाकिर मूसा का. आपको बताते हैं कि सुरक्षा बल इस लिस्ट से कौन कौन से आतंकियों का नाम मिटाना शुरू करेंगे.  

1. नाम- जाकिर रशीद भट्ट उर्फ जाकिर मूसा

Advertisement

ये पूर्व में साउथ कश्मीर में हिजबुल का डिवीजनल कमांडर था. इससे अलग होकर अंसार गजवत उल हिन्द आतंकी संगठन को ऑपरेट कर रहा है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक A++ कैटेगरी का ये आतंकी है.

2. रियाज अहमद नाइकू उर्फ जुबैर

अभी ये हिजबुल का डिवीजनल कमांडर है, टाकून, अवंतीपुरा का रहने वाला आतंकी है. A++ कैटेगरी का हिजबुल आतंकी खतरनाक और खूँखार है.

3. ज़ीनत उल इस्लाम उर्फ अलकामा

लश्कर का कमांडर है. अबू इस्माइल के सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने के बाद लश्कर के कमांडर जीनत उल इस्लाम को नई जिम्मेदारी दी गई है. सोपियां में ये आतंकी लश्कर का डिस्ट्रिक्ट कमांडर भी रहा है. A++ कैटेगरी का ये खूँखार आतंकी है.

4. वसीम अहमद शाह उर्फ "ओसामा"

लश्कर का शोपियां में कमांडर है. जिसको मार्च 2014 में लश्कर में शामिल किया गया. ये कुछ दिनों तक बुरहान वानी के भी संपर्क में रहा. A++ कैटेगरी का खूँखार आतंकी है.

5. अबू हमास

जैश ए मोहम्मद का डिवीजनल कमांडर है. पाकिस्तानी मूल का ये जैश का कमांडर 2016 से कश्मीर घाटी में एक्टिव है. ये खूँखार आतंकी A++ कैटेगरी का आतंकी है.

6. शौकत अहमद टाक उर्फ हुजैफा

पुलवामा में लश्कर का डिस्ट्रिक्ट कमांडर है. 2011 में लश्कर में शामिल हुआ था तब से अब तक चूहे की तरह छिपता हुआ भाग रहा है. लश्कर के पुलवामा में सक्रिय हुजैफा A++ कैटेगरी का आतंकी है.

Advertisement

सुरक्षा बलों की रिपोर्ट के मुताबिक़ अब इन आतंकियों जल्द ही निपटाने के लिए अभियान तेज किया जाएगा. आपको बात दें कि जिन 151 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने अब तक मार गिराया है. उसमें सितम्बर में यानी इस महीने में अब तक 12 आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुँचा दिया गया है.

मारे गए आतंकियों का ब्यौरा

- हिजबुल के 41 लोकल आतंकी मारे गए हैं.

- लश्कर के लोकल आतंकी 25 हैं.

- सुरक्षा बलों ने लश्कर के पाकिस्तानी मूल के 22 आतंकियों को ढेर किया है.

- जैश के पाकिस्तानी मूल के 3 आतंकियों को मार गिराया है.

- वहीं जिन आतंकियों को मारा गया है और कश्मीर घाटी में जिनके संगठन की जानकारी नहीं है उनकी संख्या 60 है.

ऑपरेशन ऑलआउट के बीच 2 आतंकियों ने सुरक्षा बलों के सामने इस साल सरेंडर किया है. 15 जनवरी 2017 को लश्कर आतंकी फैयाज अहमद गनी और 9 सितम्बर 2017 को हिजबुल के आतंकी आदिल हुसैन डार ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर किया है.

अबू इस्माइल का मारा जाना बड़ी सफलता

सेना के सूत्रों के मुताबिक अबू इस्माइल का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है. अबू इस्माइल घाटी में कई बैंक डकैतियों में शामिल था. नोटबंदी के बाद आतंकियों को पैसा मुहैया कराने के लिए अबू इस्माइल ने कई बैंकों पर हमले करवाए. नोटबंदी के चलते आतंकियों को कैश की कमी से जूझना पड़ा था.

Advertisement

हाफिज का विश्वास पात्र था अबू इस्माइल

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी आईएसआई और लश्कर के सह संस्थापक हाफिज सईद ने इस्माइल को लश्कर का कमांड सौंपा था. आईएसआई और हाफिज को लगता था कि कश्मीरी लड़की के प्यार में पड़ जाने की वजह से अबू दुजाना का फोकस लश्कर के नेतृत्व से हट गया था.

अबू इस्माइल की एक पहचान एक आक्रामक आतंकी के रूप में थी. इस्माइल की कोशिश हमेशा यह रहती थी कि वह कश्मीरियों के सीधे संपर्क में न आए और पकड़े जाने से बचा रहे. इस्माइल अक्सर स्थानीय आतंकियों का इस्तेमाल करता जो अपने समूह के लड़कों के जरिए संपर्क में रहते.

कमजोर होगी लश्कर की लीडरशिप

इस्माइल के ग्रुप में 8 से 9 आदमी थे. इनमें स्थानीय और विदेशी आतंकी भी शामिल थे. ये लोग दक्षिण कश्मीर और श्रीनगर को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर खास तौर पर एक्टिव रहते. दक्षिण कश्मीर इलाके को देख रहे सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों का कहना है कि अबू इस्माइल का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी है. इससे लश्कर लीडरशिप कमजोर होगी और नेतृत्व में खालीपन बढ़ेगा.

Advertisement
Advertisement